महाराष्ट्र ग्रामीण न्यूज प्रतिनिधी रॉबिन निकोसे
कन्हान :— इंदिरा गांधी मागासवर्गीय बालक छात्रावास, कन्हान में सहारा हेल्प फॉर यू फ़ाउंडेशन द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र अभिवादन करने से हुई। इसके बाद उपस्थित विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से “जब तक सूरज चाँद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा” के जोशपूर्ण नारे लगाकर वातावरण को गूंजवून टाक दिया।
इस अवसर पर छात्रावास के अधीक्षक मनीष शंभरकर सहित प्रवीण गोड़े, राजेश गांजवे, सोनू खोबरागड़े और योगेश मोहोड ने विद्यार्थियों को बाबासाहेब के जीवन–संग्राम, उनके विचार, सामाजिक परिवर्तन में उनके योगदान और शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को संविधानिक मूल्य अपनाने और समाज के वंचित वर्ग के उत्थान में आगे आने का संदेश दिया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन सतीश उके ने किया। इस प्रेरक कार्यक्रम से विद्यार्थियों में सामाजिक जागरूकता, समानता के विचार और डॉ. आंबेडकर के प्रति आदरभाव और अधिक मजबूत होते दिखाई दिया।
Social Plugin